कोरोना वायरस: टाटा मोटर्स ने वीडियो जारी कर लोगों को दिया सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा संदेश

4/7/2020 12:42:07 PM

ऑटो डैस्क: कार निर्माता कम्पनियां दुनिया भर में कोरोना महामारी को लेकर अपने ग्राहकों व चाहने वालों को जागरूक कर रही हैं। ऐसे में अब टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई वीडियो रिलीज़ कर दी है, जिसमें कम्पनी ने लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखने का संदेश दिया है। इस वीडियो के जरिए कम्पनी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कह रही है। 

इस वीडियो में टाटा मोटर्स ने बताया है कि रिश्ते जरुरी होते है लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते अकेले रहना कितना जरुरी है। वीडियो में बताया गया कि भविष्य में फिर से एक साथ होने के लिए अभी अलग होना जरुरी हो गया है। इस वीडियो को कम्पनी ने 'अलोन टूगेदर' के थीम पर बनाया है। आपको बता दें कि इसके अलावा हाल ही में टाटा ग्रुप ने कोरोना से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान भी किया है।

Hitesh