Tata Motors ने भारतीय बाजार में लॉन्च की Altroz Automatic, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को देगी जबरदस्त टक्कर

3/21/2022 3:34:33 PM

ऑटो डेस्क. आखिरीकार लंबे इंतजार के बाद Tata Motors कंपनी ने अपनी Altroz Automatic लॉन्च कर दी है। इससे पहले Altroz सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में थी। अब इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी आ गया है। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कार को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। 2022 Tata Altroz का ऑटोमैटिक वैरिएंट छह ट्रिम्स में है, जिसमें XMA+, XTA, XZA, XZA(O), XZA+, XTA Dark और XZA+ Dark शामिल हैं।


कीमत 


2022 Tata Altroz DCA की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख है। Tata Altroz AT की कीमत टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए ₹9.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।


इंजन पावर


Altroz Automatic का इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन 86bhp का पावर और 111Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया गया है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 90bhp का पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है। 


फीचर्स 


Altroz Automatic के फीचर्स की बात करें तो कार में पहले की तरह ही प्रोजेक्टर हेडलैंप, हरमन स्टीरियो सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 16-इंच अलॉय व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और बहुत से फीचर्स शामिल हैं।


मुकाबला


2022 Tata Altroz DCA प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo जैसी कारों को टक्कर देगी। बलेनो और ग्लैंजा सिर्फ दो मॉडल हैं जिन्हें हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन मिला है। ग्राहक लंबे समय से Altroz Automatic का इंतजार कर रहे थे। अब इनका इंतजार खत्म हो गया है। Altroz Automatic के आने से लोगों के सामने हैचबैक सेगमेंट में एक नया विकल्प आ गया है। 

Content Writer

Parminder Kaur