टाटा ने भारत में लॉन्च की 4 नई कारें, जानें कीमत व फीचर्स

1/22/2020 5:49:35 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारत में अपनी 4 नई कारों को लॉन्च कर दिया है। नया डिजाइन देने के साथ कम्पनी ने इनमें कई आधुनिक फीचर्स को भी जोड़ा है। इन्हें अलग-अलग कीमतों व इंजन ऑप्शन्स के साथ लाया गया है। आइयें जानते हैं इनके बारे में...

5.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज

टाटा अल्ट्रोज को आखिरकार भारत में 5.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज को दो इंजन के विकल्प (पेट्रोल व डीजल) में लॉन्च किया है। टाटा अल्ट्रोज कंपनी का पहला मॉडल है जिसे 'अल्फा' (ALFA) आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है।

PunjabKesari

अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को बेहद ही आकर्षक लुक दी गई है। कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग औक क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को BS6 दो इंजन ऑप्शन्स 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल तथा 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल में उपलब्ध करने की जानकारी दी है। इन इंजनों को 5 स्पीड गेयरबॉक्स से जोड़ा गया है।

PunjabKesari

लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

टाटा ने भारतीय बाजार में नेक्सन फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नया बंपर व बोनट लगा है, इसके साथ ही नए हेडलैंप, नया पतला ग्रिल, नए फॉगलैंप और नए डीआरएल लगाए गए है। इन सभी की वजह से यह पहले से अधिक आकर्षक व एसयूवी वाली लुक देती है।

PunjabKesari

इंजन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को BS6 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। ग्राहक 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में इसे खरीद पाएंगे।

टाटा टियागो फेसलिफ्ट हुई लॉन्च

टियागो फेसलिफ्ट को 4.6 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। टाटा टियागो में नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैंप, टर्न सिग्नल पर क्लियर लेंस, गोलाकार फोग लैंप, नए एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। टियागो के टॉप वेरिएंट में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, एबीएस, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा मौजूद है।

PunjabKesari

इंजन

टाटा टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 85 बीएचपी की पॉवर व 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।

5.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर टाटा ने उतारी टिगोर फेसलिफ्ट 

टिगोर फेसलिफ्ट को 5.75 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। टाटा टिगोर में नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैंप, टर्न सिग्नल पर क्लियर लेंस, गोलाकार फोग लैंप, एलईडी डीआरएल, नए एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। टिगोर के टॉप वेरिएंट में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, एबीएस, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

PunjabKesari

इंजन

टाटा टिगोर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 85 बीएचपी की पॉवर व 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static