टाटा जल्द लॉन्च करेगी हैरियर का पेट्रोल वेरिएंट, MG हैक्टर से कम होगी कीमत

12/13/2020 1:32:28 PM

ऑटो डैस्क: टाटा जल्द अपनी पावरफुल SUV हैरियर को 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। इस कार में दिया जाने वाला यह नया इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की फिलहाल टैस्टिंग पुणे में कंपनी कर रही है। पेट्रोल इंजन वेरियंट लाने के बाद कंपनी इस कार को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि टाटा हैरियर का इस समय डीज़ल इंजन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 13 लाख 84 हजार रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टाटा हैरियर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एमजी हैक्टर की 12.84 लाख रुपये शुरुआती कीमत से कम होगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि टाटा हैरियर की औसत बिक्री हर महीने 1200 से 1300 यूनिट्स की है, वहीं कंपनी को उम्मीद है कि पेट्रोल इंजन वेरिएंट के आने से इसमें उछाल आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static