Tata Docomo ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब प्रतिदिन मिलेगा 1.4 जीबी डाटा

10/12/2018 1:42:27 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए Tata Docomo ने अपने 179 रुपए के प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। यूजर्स को अब इस प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। जबकि इससे पहले यह प्लान 1 जीबी डेली डाटा के साथ आता था। यह प्लान पहले भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता था और यह सर्विस अभी भी दी जा रही है। हालांकि यूजर सिर्फ अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकते हैं और होम नेटवर्क से बाहर दूसरे सर्किल में कॉल के लिए 30 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।


Tata Docomo 179

Tata Docomo अब वॉयस कॉल के लिए 250 मिनट प्रति दिन की लिमिट सेट कर रहा है। अब यूजर इस प्लान में 250 मिनट रोजाना फ्री कॉल कर सकते हैं, जिसके खत्म होने के बाद यूजर को 30 पैसा प्रति मिनट का शुल्क देना होगा।

इसके अलावा प्लान में 100 SMS प्रति दिन भी दिया जा रहा है। वहीं इस प्लान में मिलने वाला डाटा FUP लिमिट के साथ आता है, जिसके खत्म होने के बाद यूजर को 10 पैसा प्रति एमबी चार्ज देना होगा। 
 

Jeevan