Tata Altroz के XT वेरिएंट में शामिल हुआ नया फीचर, कंपनी ने नहीं की कीमत में कोई बढ़ोतरी

7/23/2020 1:17:50 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज के XT वेरिएंट में एक नया फीचर जोड़ दिया है। अल्ट्रोज के XT वेरिएंट में AC कंट्रोल को मैन्युअल से अपग्रेड करके पूरी तरह से ऑटोमेटिक कर दिया गया है। इसके साथ ही अब यह सिस्टम पूरी तरह से वॉइस कमांड्स को भी सपोर्ट करेगा। खास बात यह है कि इस फीचर को शामिल करने के बाद कंपनी ग्राहकों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज का XT वेरिएंट इसके टॉप वेरिएंट XZ से नीचे आता है। कंपनी ने टाटा अस्ट्रोज XT के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

PunjabKesari

इन कारों से है मुकाबला

भारत में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Hyundai Elite i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo जैसी गाड़ियों से है।

PunjabKesari

Tata Altroz के कुछ चुनिंदा फीचर्स

Tata Altroz ​​में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX एंकरेज और चाइल्ड सीट्स, वॉयस अलर्ट वॉर्निंग, पार्किंग असिस्टेंस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टेबल सीट और सीटबेल्ट रिमाइंडर आदि फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static