टाटा भारतीय बाजार में उतारेगी नई कार 'अल्ट्रोज'

11/28/2019 6:06:10 PM

ऑटो डैस्क: भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को लांच करने वाली है। कंपनी ने इसका उत्पादन पुणे स्थित प्लांट में शुरू भी कर दिया है। अल्ट्रोज को कंपनी जनवरी 2020 को भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। इसकी कीमत को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि यह कार हुंडई की i20 को टक्कर दे सकती है। टाटा इस कार को बीएस-6 इंजन के साथ बाजार में लाना चाहती थी, इसी के चलते उत्पादन में देरी हुई है। 

PunjabKesari

नए प्लैटफोर्म पर तैयार हुई है 'अल्ट्रोज' 

टाटा मोटर्स के मुताबिक अल्ट्रोज को अल्फा प्लैटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके जरिए कंपनी प्रीमियम हैचबैक कार सैगमेंट में कदम रखने वाली है। कार में प्रीमियम फीचर्स व उपकरण लगे हैं जो इसे और भी खास बना देते हैं।

PunjabKesari

7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

टाटा अल्ट्रोज में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, कार में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग तथा वॉइस कमांड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

PunjabKesari

पैट्रोल व डीजल इंजन में भी होगी उपलब्ध 

टाटा अल्ट्रोज को पैट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उतारा जाएगा। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static