चलते समय भी ई-व्हीकल्स को चार्ज करेगा दुनिया का पहला इलैक्ट्रिक हाईवे

4/16/2018 3:51:02 PM

जालंधर : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक ऐसे इलैक्ट्रिक हाईवे को बनाया गया है जो चलते हुए इलैक्ट्रिक व्हीकल को भी चार्ज कर सकता है। स्वीडिश ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा eRoadArlanda प्रोजैक्ट के तहत इसे तैयार किया गया है। इसमें सड़क के बीचों-बीच इलैक्ट्रिक रेल्स बिछाई गई हैं जो ई-व्हीकल्स को चार्ज करने के काम आती हैं। चालक को बस मूवेबल आर्म को इन इलैक्ट्रिक रेल्स पर गिराना होगा जिसके बाद इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्ज होना शुरू हो जाएगा। वहीं लाइन के खत्म होने पर यह आर्म ऑटोमैटिक डिस्कनैक्ट भी हो जाएगी। फिलहाल इसे स्टॉकहोम आर्लैंडा एयरपोर्ट से रोजर्सबर्ग लॉजिस्टिक साइट के बीच 2 किलोमीटर के रास्ते में बिछाया गया है। 

 


 

20,000Km तक इलैक्ट्रिक रेल्स को बिछाने का लक्ष्य
स्वीडिश सरकार का लक्ष्य है कि देश में 20,000Km तक इन इलैक्ट्रिक रेल्स को बिछाया जाए जिनमें अधिकतर हाईवेज़ शामिल हों। इस दौरान एक हाईवे की दूरी दूसरे हाईवे से 45 किलोमीटर से ज्यादा न होने की हिदायत दी गई है क्योंकि इलैक्ट्रिक व्हीकल इतने सफर को आसानी से बिना चार्जिंग की जरूरत के पार कर सकते हैं। 20,000Km तक इलैक्ट्रिक रेल्स को बिछाने में 9.5 बिलियन डॉलर्स का खर्च आने का अनुमान है लेकिन सरकार ने कहा है कि वह इसे 3 वर्षों में पूरा कर लेगी।

 

 

Punjab Kesari