Swift Hybrid RS का हुअा क्रैश टेस्ट, मिली 5 स्टार रेटिंग

6/7/2018 3:06:55 PM

जालंधर- हाल ही में जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की स्विफ्ट हैचबैक कार का JNCAP (जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट हुअा है। इस क्रैश टेस्ट में कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है। जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (JNCAP) में सुजुकी स्विफ्ट को मिली यह रेटिंग चार टेस्ट्स पर आधारित है। इनमें ऑफसेट फ्रंटल कॉलिजन टेस्ट, साइड कॉलिजन टेस्ट, फुल-रैप कॉलिजन टेस्ट और रियर-एंड कॉलिजन परफॉर्मेंस टेस्ट शामिल हैं। इस टेस्ट में कार को कुल178.3 पॉइंट्स मिले हैं। 

 

 

इस तरह मिले अंक 

इस टेस्ट में कार में ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 87.8 अंक, पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए 78.87 अंक और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर (PSBR) के लिए 4 अंक मिले हैं। वहीं भारत में बिक रहे मारूति सुजुकी स्विफ्ट के मुकाबले जापान में मिलने वाली स्विफ्ट में कई बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जापानी वर्जन स्विफ्ट हाइब्रिड RS कार EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट के अलावा, 6 एयरबैग्स (2 फ्रंट, 2 साइड और 2 कर्टेन) के साथ आता है। इसके अलावा कार में ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट (DSBS) कॉलिजन मिटिगेशन सिस्टम के साथ इलैक्ट्रिक स्टेबिल्टी प्रोग्राम (EPS) जैसे कुछ स्मार्ट सुरक्षा तकनीक भी शामिल हैं। 

 

अापको बता दें कि इससे पहले जब न्यू जनरेशन स्विफ्ट कार को यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Euro NCAP) के क्रैश टेस्ट में उतारा गया तब इसे 3-स्टार रेटिंग मिली थी। हालांकि जिस कार पर टेस्ट किया गया, उनमें एक स्टैंडर्ड सेफ्टी वाली स्विफ्ट और दूसरी सेफ्टी पैक वाला मॉडल था। टेस्ट में दूसरी कार ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। बताया जा रहा है कि ये टेस्टिंग का पैरामीटर हर जगह अलग हो सकती है।


 

Punjab Kesari