Suzuki ने भारत में उतारी अपनी दो नई दमदार ऑफ-रोड बाइक्स

10/3/2018 3:43:14 PM

ऑटो डेस्क- सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में अपनी दो ऑफ-रोड बाइक्स RM-Z450 और RM-Z250 को लांच कर दिया है। इसे खासतौर पर राइडर्स को बेहतर ऑफ-रोड एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इन्हे काफी खास बना रहे हैं। 

कीमत 

कंपनी ने RM-Z450 और RM-Z250 की कीमत भारत में क्रमश: 7,10,000 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 8,31,000 रुपए  (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।ग्राहकों को RMZ-सीरीज वाली ये बाइक्स चैपिंयन येलो कलर में मिलेगी। वहीं ग्राहक इसे चुनिंदा सुजुकी डीलरशिप से खरीद पाएंगे।

RM-Z450

इस नई बाइक की बात करें तो इसमें 449 cm3, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, DOHC इंजन दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि RM-Z450 पहली मोटोक्रॉस बाइक है जिसमें नई बैंलेस फ्री रियर कुशन (BFRC) टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे ट्रैक पर बेहतरीन ट्रैक्शन और बेहतर शॉक एब्जॉर्प्शन मिलता है। इसमें रोड कंडीशन के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए तीन मोड दिए गए हैं जो इसे काफी बेहतर बना रहा है।


RM-Z250

वहीं RM-Z250 में 249cm3, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, DOHC इंजन दिया गया है।कंपनी के मुताबिक इसे लाइटवेट और कॉम्पैक्ट बनाया गया है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन (FI) सिस्टम और एल्युमिनियम रिम्स दिए गए हैं। ये बाइक सुपरक्रॉस, मोटोक्रॉस और ऑफ रोड कंडीशन जैसे रग्ड रेसिंग एनवायरनमेंट में राइडर को काफी बेहतर अनुभव देंगी। 

Jeevan