New Launch : सुजुकी ने लॉन्च की 2021 हायाबूसा बाइक, कीमत 16.4 लाख रुपए

4/26/2021 5:35:02 PM

ऑटो डैस्क । सुजुकी ने 2021 मॉडल हायाबुसा बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 16.4 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस बाइक में आपको 1340 सीसी का फोर सिलेंडर इंजन मिलता है लेकिन 2021 मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे कि पिस्टन्स का वजन थोड़ा कम कर दिया गया है। ठीक ऐसे ही नई कनैक्टिंग रॉड्स लगाए गए हैं और फ्यूल इंजैक्टर्स को भी बदला गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह बाइक 197 एचपी की पावर जेनरेट करती थी। किए गए बदलावों के चलते अब नई हायाबुसा 190 एचपी की पावर जेनरेट करेगी और जो टॉर्क है वो 150 एनएम का मिलेगा। हालांकि सुजुकी का दावा है कि 2021 मॉडल हायाबुसा पहले से ज्यादा फास्ट होगी।

नई हायबुसा में ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-विली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और हिल होल्ड कंट्रोल मिलने वाला है। इसके अलावा नई हासाबुसा में तीन पावर मोड भी मिलेंगे। नई सुजुकी हायाबुसा में आपको एलईडी हैडलाइट्स, बड़ा एनालॉग डैशबोर्ड, न्यू टीएफटी डिस्प्ले मिलेगी। बाइक में एग्जॉस्ट सिस्टम का वजन कम होने से नई हायाबुसा का वजन भी कम हो गया है। भारत में इस बाइक का मुकाबला Kawasaki ZX-14R से होगा। यदि आप इस बाइक की ऑनलाइन बुकिंग करवाना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वैबसाइट पर जाकर एक लाख रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।

Content Editor

Bharat Mehndiratta