भारत में बननी शुरू हुई मारुति सुजुकी की जिम्नी

12/20/2020 3:00:48 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने जिम्नी SUV का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत में तैयार किए गए सभी यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस SUV को जापान के साथ-साथ यूरोपियन बाजार में भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिस वजह से इसकी प्रोडक्शन अब भारत में कंपनी को शुरू करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि कंपनी के कोसाई, जापान प्लांट में उत्पादन अधिकतम क्षमता पर पहुंच गया है। ऐसे में भारत में उत्पादन करना एक सही निर्णय है। सुजुकी जिम्नी एसयूवी के तीन डोर वर्जन को पांच सिंगल व तीन डुअल टोन रंगों के विकल्प में तैयार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि सुजुकी जिम्नी को वर्ष 2018 में पेश किया गया था और तब से ही इसे भारत में लाने की बात चल रही है। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में तीन डोर वाली जिम्नी को शोकेस किया था। इस एसयूवी ने बहुत से लोगों का ध्यान खींचा था और अब इसे भारत में भी लाए जाने की मांग चल रही है।

Hitesh