2.2 लाख रुपए सस्ती हुई Suzuki की यह दमदार बाइक

3/23/2018 3:28:48 PM

जालंधर- अगर अाप सुजुकी की नई बाइक को खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। Suzuki GSX-R1000R की कीमत में 2.2 लाख रुपए की कटौती की गई है। पहले इस बाइक की कीमत 22 लाख रुपए थी। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा की गई इस कटौती का कारण भारत सरकार द्वारा सीबीयू मोटरसाइकिल पर लगाए जाने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती करना है। सरकार ने सीबीयू मोटरसाइकिल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को 75 फीसदी से कम कर 50 फीसदी कर दिया है।

 

इंजन 

Suzuki GSX-R1000R में 998 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 202 बीएचपी की पावर और 118Nm टॉर्क देता है।

 

बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर्स

कंपनी ने  इंजन के साथ बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर्स भी लगाया गया है जिसकी मदद से बिना क्लच दबाए गियर बदला जा सकता है। इस बाइक को लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल से भी लैस किया गया है।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

Suzuki GSX-R1000R में 310mm डुअल डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गयाहै। बाइक में 43mm फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है। साथ ही इसमें सस्पेंशन को इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट किया जा सकता है। 
 

Punjab Kesari