सुजुकी एक्सेस 125 BS-6 की बढ़ी कीमतें, जानें नया दाम

3/7/2020 5:49:04 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 BS-6 को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। करीब दो माह के अंदर ही कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सुजुकी ने इस स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 2,200 से 2,300 रुपये तक का इजाफा किया है। इनकी कीमतें क्यों बढ़ाईं गईं है इसको लेकर कम्पनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Variant

Old Price

New Price

Difference

Access Drum CBS

Rs 64,800

Rs 67,100

Rs 2,300

Access Drum Cast

Rs 66,800

Rs 69,100

Rs 2,300

Access Drum Cast Special Edition

Rs 68,500

Rs 70,800

Rs 2,300

Access Disc CBS

Rs 67,800

Rs 70,000

Rs 2,200

Access Disc CBS Special Edition

Rs 69,500

Rs 71,700

Rs 2,200

नई एक्सैस 125 BS-6 के कुछ चुनिंदा फीचर

नई एक्सैस 125 को एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, LED हेडलाइट और ECO एसिस्ट इलुमिनेशन फीचर के साथ लाया गया है। बात की जाए ECO एसिस्ट इलुमिनेशन फीचर की तो यह आपकी राइडिंग स्टाइल के अनुसार स्पीडोमीटर में उपयुक्त रंग की लाइट दिखाता है। इससे आपको पता चलेगा कि आप इकोनामी जोन में स्कूटर राइड कर रहे हैं या नहीं।

इंजन

नई एक्सैस 125 BS-6 में 124 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 7,000 Rpm पर 8.6 Bhp की पावर व 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Hitesh