स्टीव जॉब्स का हस्ताक्षर किया हुआ Apple II का मैनुअल 5.85 करोड़ में बिका

8/25/2021 1:59:27 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 1973 में नौकरी पाने के लिए जॉब एप्लिकेशन दी थी जोकि 2.5 करोड़ में बिकी थी। जॉब्स की उम्र उस समय 18 साल की थी और अब स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किया हुआ एप्पल II कंप्यूटर (Apple II) का मैनुअल 7,87,484 डॉलर यानी करीब 5.85 करोड़ में नीलाम हुआ है। खास बात यह है कि एप्पल 2 के मैनुअल पर 1980 में जॉब्स ने हस्ताक्षर किए थे। 



आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किया हुआ Apple II का यह मैनुअल 19 अगस्त को नीलाम हुआ था जिसे Jim Irsay ने खरीदा है। बोस्टर की RR ऑक्शन ने एप्पल 2 के मैनुअल की नीलामी की है। इसस मैनुअल में 196 पन्ने हैं। स्टीव जॉब्स के अलावा इस पर एप्पल के पूर्व निवेशक Mike Markkula का भी हस्ताक्षर है। इसमें स्टीव जॉब्स ने लिखा है कि 'जूलियन, कंप्यूटर के साथ बड़ी होने वाली आपकी पीढ़ी पहली पीढ़ी है। जाओ दुनिया बदलो।'

Content Editor

Hitesh