कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए ये इमोजी

4/4/2020 2:37:29 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इमोजी का बड़ा महत्व है, क्योंकि इसकी मदद से आप बिना टाइप किए सिर्फ इमोजी भेजकर अपने मन की बात कह सकते हैं। कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर दो इमोजी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं जिनमें वायरस और मेडिकल मास्क फेस वाला इमोजी शामिल है।

emojipedia की रिपोर्ट के मुताबिक दो लाख ट्वीट्स पर रिसर्च करने के बाद सामने आया है कि टॉप 12 इमोजी को लोग सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे हैं, इनमें मास्क वाला चेहरा, एक बदसूरत चेहरा, उल्टी करने वाला चेहरा, छींकने वाला, थर्मामीटर वाला, हेड-बैंडेज के साथ चेहरा, एम्बुलेंस, टैबलेट, सिरिंज, माइक्रोब (किटाणु), साबुन और स्पंज आदि शामिल हैं।

कोरोना वायरस से जुड़े ट्वीट्स में इन इमोजी का किया गया सबसे ज्यादा इस्तेमाल

Hitesh