स्पॉटिफाई मोबाइल ऐप को मिली हिंदी, भोजपुरी समेत 12 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट

3/13/2021 11:36:04 AM

गैजेट डैस्क: अगर आप म्यूजिक सुनने के लिए स्पॉटिफाई (Spotify) मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। स्पॉटिफाई की मोबाइल ऐप में अब 12 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट को शामिल कर दिया गया है जिनमें भोजपुरी, बंगाली, मराठी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू आदि शामिल हैं। यूजर ऐप की सेटिंग्स में जाकर किसी भी भाषा को आसानी से बदल सकते हैं।

स्पॉटिफाई को साल 2019 की फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में स्पॉटिफाई को काफी लोकप्रियता मिली है। लॉन्चिंग के बाद महज एक सप्ताह में ही कंपनी को करीब 10 लाख सब्सक्राइबर्स मिल चुके थे। भारत में स्पॉटिफाई का मुकाबला गाना, विंक और जियोसावन जैसी ऐप्स से है। जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉटिफाई ने हाल ही में 85 नए बाजारों में अपना कारोबार फैलाया है जिनमें एशिया, अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका आदि शामिल हैं।

Content Editor

Hitesh