वॉटर प्रूफ तकनीक से लैस भारत में लांच हुए SoundBot SB565 ब्लूटूथ हेडसेट

8/3/2017 6:49:06 PM

जालंधरः आॅडियो एक्सेसरीज कंपनी साउंडबोट ने भारतीय बाजार में नया ब्लूटूथ हेडसेट लांच कर दिया है। इस हेडसेट का नाम SoundBot SB565 रखा गया है। इस हेडसेट की खासियत है कि यह वॉटर प्रूफ है। वहीं, अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। 

फीचर की बात करें तो यह हेडसेट वायरलैस तकनीक से लैस यह डिवाइस स्क्रैच रेसिस्टेंट भी है यानि उपयोग के दौरान इसे छोटे मोटे स्क्रैच से बचाया जा सकता है।इसके साथ ही इसमें बिल्ट इन म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। 

इसमें बिल्ट इन माइक दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स हैंड्स फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर कॉलिंग का उपयोग कर सकते हैं। यह ब्लूटूथ डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 6.6 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 6.5 घंटे का टॉकटाम और 4.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static