SoundBot ने लांच किया नया ब्लूटुथ स्पीकर, कीमत 2,499 रुपए
11/21/2017 1:37:27 PM

जालंधरः कैलिफोर्निया के लाइफस्टाइल पर्सनल गैजेट ब्रांड साउंडबोट ने पिछले हफ्ते अपना नया ब्लूटुथ स्पीकर SB521 के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए रखी है। वहीं, यह ब्लूटुथ स्पीकर देशभर के सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फीचर्स
साउंडबॉट का नया ब्लूटुथ स्पीकर ड्यूल 5W 50mm डराईवरों के साथ लैस है, जिन्हें लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर बेहतर क्वालिटी का साउंड प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन और म्युज़िक कंट्रोल के लिए टच्च कंट्रोल बटन दिया गया है। पावर बैकअप की बात करें तो यह स्पीकर 1500mAh की बैटरी से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm AUX पोर्ट और स्पीकर को चार्ज करने के लिए माईक्रो USB पोर्ट दिए गए हैं।