प्ले स्टोर पर अपलोड हुअा सोनी Xperia Assist एप्प, जानें खासियत

Monday, Oct 30, 2017-11:20 AM (IST)

जालंधरः जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने कई एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया है, जिसमें से लेटेस्ट अपलोड ‘Xperia Assist’ एप्प है। बता दें कि यह एक एेसा एप्प है, जो कि यूजर्स को डिजाइन करने के लिए बनाया गया है। इस एप्प की मदद से यूजर्स को सोनी फोन पर विभिन्न ऑप्शन और फीचर्स के बारे में पता चल सकेगा।  

 

बता दें कि सोनी के Xperia Assist एप्प को अाप प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर सकते है, लेकिन यह एप्प सोनी के सेलेक्टेड फोन के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही यह एप्प APKMirror पर भी इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है।