एक चार्ज में 35 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे Sony के नए हैवी बॉस हैडफोन्स

12/27/2018 3:08:06 PM

- मिली क्विक चार्ज टैक्नोलॉजी की स्पोर्ट

- 10 मिनट तक चार्ज कर 1 घंटे तक कर सकेंगे उपयोग

गैजेट डैस्क : सोनी ने अपनी नॉइस कैंसिलेशन हैडफोन्स सीरीज़ का विस्तार करते हुए नए 'WH-CH700N' वायरलैस हैडफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी खासियत है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज कर लम्बे समय तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है। सोनी ने दावा किया है कि 7 घंटों तक इन्हें चार्ज कर 35 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है वहीं इनमें क्विक चार्ज टैक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जो 10 मिनट तक चार्ज करने पर 60 मिनट तक इनका इस्तेमाल करने में मदद करेगी। इनकी कीमत भारतीय बाजार में 12,990 रुपए रखी गई है। 

PunjabKesari

इन हैडफोन्स को खास तौर पर ज्यादा आवाज़ वाले इलाके में उपयोग करने के लिए बनाया गया है। हैडफोन्स में बिल्ट इन माइक्रोफोन लगा है जो वॉयस कमांड देने व हैंड्स फ्री वॉयस कॉल करने में मदद करता है। इनमें 40mm के ड्राइवर्स लगे हैं । वहीं जरूरत पड़ने पर इन्हें 1.2 मीटर की केबल के जरिए स्मार्टफोन के 3.5mm जैक के साथ कनैक्ट करके भी उपयोग में लाया जा सकता है। वायरलैसली इनका इस्तेमाल करने के लिए कम्पनी ने खास हैडफोन कनैक्ट एप्प बनाई है जिन्हें एंड्रॉयड व iOS डिवाइसिस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static