Sony जल्द पेश करेगी मिनी PlayStation क्लासिक

9/21/2018 10:44:34 AM

- कम्पनी ने किया 20 प्रीलोडेड गेम्स देने का वादा

गैजेट डैस्क : सोनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि कम्पनी जल्द अपने छोटे गेमिंग कन्सोल PlayStation Classic को लॉन्च करेगी। इसके डिजाइन को सोनी ने बिल्कुल अपने पहले प्लेस्टेशन गेमिंग कन्सोल की तरह ही डिजाइन किया है लेकिन इसका साइज 45 प्रतिशत छोटा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें यूजर्स को 20 प्रीलोडेड गेम्स उपलब्ध की जाएंगी, जिनमें फाइनल फैंटेसी VII, जम्पिंग फ्लैश, टेकन 3 और वाइल्ड आर्म्स गेम्स शामिल होंगी।

साथ में मिलेंगे 2 फुल साइज कन्ट्रोलर्स

इस गेमिंग कन्सोल का साइज चाहे छोटा है लेकिन इसके साथ 2 फुल साइज कंट्रोलर्स मिलेंगे, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये ड्यूल थम्बस्टिक्स को सपोर्ट नहीं करेंगे। इस गेमिंग कंसोल को पुराने जैसी लुक देने के लिए इसमें डिस्क ट्रे बनाई गई है लेकिन इसमें सभी गेम्स इंटरनल फ्लैश ड्राइव में ही सेव होंंगी यानी ओपन बटन को दबाने पर गेम सिलैक्ट स्क्रीन ही शो होगी।

3 दिसम्बर को लॉन्च होने की उम्मीद

कनैक्टिविटी के लिए प्लेस्टेशन क्लासिक में HDMI केबल और USB की ऑप्शन मिलेगी। इसके 3 दिसम्बर को लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 99.99 डॉलर (लगभग 7,191 रुपए) के करीब रहेगी। 

Hitesh