प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए सोनी ने लांच किए CFast 2.0 मेमोरी कार्ड

3/26/2018 8:32:52 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने भारत में अपनी अल्ट्रा-फास्ट जी सीरीज के नए मेमोरी कार्ड लांच कर दिए हैं। ये नए मेमोरी कार्ड कंपनी ने खासतौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफर्स किए पेश किए हैं। सोनी ने अपने नए मेमोरी कार्ड तीन वेरियंट्स में पेश किए है। वहीं इनकी write स्पीड 510 MB/s और read स्पीड 530 MB/s हैं। 


कीमत 

कंपनी ने नए मेमोरी कार्ड 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में पेश किए हैं, जिनकी कीमतें क्रमश 7400 रुपए, 11400 रुपए और 22100 रुपए हैं।

 

बता दें कि CFast कार्ड वास्तविक रुप से 130MB/s की write स्पीड देते है, जिससे प्रोफेशनल ग्रेड 4K वीडियो को स्टोर करने में अाासनी होती है। वहीं नए मेमोरी कार्ड केवल हाई- स्पीड burst शूटिंग की हाई रेजोल्यूशन रा इमेजेस को ही सपोर्ट करते है और इसके साथ ही ये VPG130 पर हाई बिटरेट की 4K वीडियो को भी सपोर्ट करते हैं। 
 

Punjab Kesari