भारत में PS5 के लॉन्च में हो सकती है देरी, एक लड़के ने पहले ही किया हुआ है PS5 ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई

10/12/2020 12:08:29 AM

गैजेट डैस्क: सोनी अपने नए प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल को 12 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इसे नवंबर के अंत तक भारत में लाया जाना था, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसे पढ़ कर आप यकीनन चौंक जाएंगे। सोनी अभी भारत में इसे लॉन्च ही नहीं कर सकती, क्योंकि दिल्ली के एक लड़के ने सोनी से भी पहले PS5 ट्रेडमार्क को लेकर एक एप्लिकेशन को दायर किया हुआ है। यह लड़का दिल्ली का एक निवासी है जिसने PS5 नाम के लिए ट्रेडमार्क एप्पलिकेशन को 29 अक्टूबर, 2019 को दायर किया था, वहीं बात की जाए सोनी की तो कंपनी ने भारत में PS5 ट्रेडमार्क को लेकर एप्लिकेशन 6 फरवरी 2020 को दायर की है।

फिलहाल अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि यह ट्रेडमार्क किसका है। हो सकता है कि यह केस कंपनी जीत जाए, लेकिन इससे PS5 के भारत में देरी से लॉन्च होने की उम्मीद जताई गई है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टैक इंडस्ट्री के इतने बड़े नाम को अपने लोगो को लेकर भारत में राइट्स इश्यूज़ सामने आए हैं , इससे पहले आसुस भी अपनी ज़ेनफोन फोन सीरीज़ को लेकर भारत में कई मुश्किलों का सामना कर चुकी है।

Hitesh