हाई स्पीड शूटिंग के लिए बैस्ट है सोनी का यह नया कैमरा
11/4/2017 2:02:00 PM

जालंधरः जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने हाल ही में अपना नया कैमरा आरएक्स10 IV कैमरा लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1,29,990 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे तेज 0.03 सेकेंड का हाई-स्पीड ऑटो फोकस (एएफ) है, जिसमें 315 फोकल-लेन फेज-डिटेक्शन एएफ पॉइंट्स है।
फीचर्स
यह डिवाइस 4के मूवीज की रिकार्डिग में सक्षम है। इसका एलसीडी स्क्रीन 'टच फोकस' और 'टच पैड' फीचर से लैस है। कंपनी ने आरएक्स 10 IV में 24 फ्रेम प्रति सेकेंड (एफपीएस) लगातार शूटिंग का फीचर दिया है जो फुल एएफ/एई ट्रैकिंग से लैस है।
इसके अलावा सोनी RX10 IV में 3.0 टाइप 1.4 डॉट टिलटेबल LCD स्क्रीन है, जिसमें टचफोकस और टचपैड जैसी खूबी के साथ आसान फोकसिंग और वाइटमैजिक टेक्नॉलॉजी आदि दी गई हैं।