Sony ने लॉन्च किया एक्स्ट्रा बॉस फीचर के साथ नया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर

6/23/2021 1:58:56 PM

गैजेट डेस्क: सोनी ने अपने नए कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि Sony SRS-XB13 एक्स्ट्रा बॉस पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग्स मिली हुई है। इसे 3,990 रुपए की कीमत के साथ लाया गया है। आपको बता दें कि इतनी रेंज में दो स्पीकरों वाले ब्लूटुथ स्पीकर मिल जाते हैं लेकिन सोनी इसे सिंगल स्पीकर सेटअप के साथ ही लेकर आई है। ग्राहक इस ब्लूटुथ स्पीकर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से ब्लैक, साइट ब्लू, पिंक, पावडर ब्लू, ताउपे और येलो कलर की ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Sony SRS-XB13 एक्स्ट्रा बॉस पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  1. इस स्पीकर को खास तौर पर आउटडोर यूज़ के लिए ही बनाया गया है।
  2. पानी में गिरने या बारिश में इस्तेमाल करने पर भी यह खराब नहीं होता है।
  3. कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है।
  4. इस कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर का वजन 253 ग्राम है और इसमें सिंगल 46mm स्पीकर ड्राइवर दिया गया है।
  5. इसमें कंपनी ने पैसिव रेडिएटर्स भी दिए हैं जो एक्स्ट्रा बॉस प्रोड्यूस करते हैं, जोकि सोनी की खासियत है।
  6. Sony SRS-XB13 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है और यह SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करता है।
  7. चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है। कंपनी द्वारा किए गए दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज के बाद इसे 16 घंटे तक चलाया जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static