वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों की बैस्ट ऑपशन बन सकता है Sony A64000

2/10/2019 12:42:22 PM

गैजेट डेस्क- प्रसिद्व कैमरा निर्माता कंपनी Sony ने भारत में A64000 DSLR कैमरा लांच कर दिया है। इस कैमरे को 0.02 सेकंड के ऑटोफोकस अधिग्रहण की स्पीड के साथ दुनिया का सबसे तेज एआई-पॉवर्ड ऑटोफोकस कैमरा कहा जा रहा है। इस कैमरा को ऑटोफोकस सिस्टम के तहत पेश किया गया है, जो A6500 की तुलना में काफी तेज है। बता दें कि Sony A6400 मिररलेस कैमरा की कीमत 75,990 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Sony A6400 में 24.2MP का APS-C सेंसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग रिज़ॉल्यूशन बिना किसी पिक्सल बिनिंग तकनीक के, 32,000 11fps बर्स्ट शूटिंग आईएसओ वैल्यू, OLED व्यूफाइंडर, 180 डिग्री टिल्ट फंक्शनलिटी और 3-इंच ग्लास टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। बता दें, इस कैमरे में ब्लूटूथ, एनएफसी और वाई-फाई के साथ और भी कई कनेक्टिविटी फीचर्स को पेश किया है।

वहीं, 16-50 मिमी लेंस वाली किट की कीमत 85,990 रुपए जबकि 18-135 मिमी लेंस की कीमत 1,09,990 रुपए है। नई पेशकश A6300 APS-C मिररलेस कैमरा की अगली कड़ी है। फिर भी, यह फ्लैगशिप मॉडल नहीं है क्योंकि A6500 को दिसंबर 2018 में फ्लैगशिप कैमरा के रूप में लांच किया गया है। 

Jeevan