iPhone X की स्क्रीन में आ रही ग्रीन लाइन की समस्या, यूजर्स परेशान
11/12/2017 12:32:27 PM

जालंधर : एप्पल के नए आईफोन X को खरीदने के बाद कुछ यूजर्स को इसकी स्क्रीन में ग्रीन लाइन दिखने की समस्या सामने आ रही है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने आईफोन X की स्क्रीन में आ रही इस समस्या की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिनमें आईफोन X के टॉप से लेकर बॉटम तक ग्रीन लाइन देखी जा सकती है। हैरानी की बात तो यह है कि 89,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाए गए इस महंगें स्मार्टफोन को खरीदने के बाद भी यूजर्स परेशान हैं। ग्राहक महंगा व ब्रांडिड स्मार्टफोन इस लिए खरीदता है ताकि वह लम्बे समय तक उसका साथ निभा सके ऐसे में अगर एप्पल जैसी कम्पनी द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन में इस तरह की समस्या आनी शुरू हो जाए तो ग्राहक दोबारा से उस कम्पनी का स्मार्टफोन खरीदना पसंद नहीं करेगा।
Some iPhone X users are reporting a green line that runs from the top to the bottom of their displays. Numerous... https://t.co/uX3pLtrev3
— Apple News UK (@AppleNewsGB) November 11, 2017
आपको बता दें कि एप्पल ने आईफोन X में पहली बार OLED डिस्प्ले दी है। कम्पनी ने इस डिस्प्ले को लेकर दावा किया था कि यह ज्यादा क्लैरिटी के साथ ब्राइट कलर्स को शो करेगी। लेकिन अब इस डिस्प्ले की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है।
My new #iPhoneX appears a green line on the screen😂, and the faceID can’t recognize me when I with glasses.@Apple @AppleSupport pic.twitter.com/Fgj5fg9v2x
— Lejia Peng (@fanguy9412) November 6, 2017