CES 2020: हवा से पानी तैयार कर देता है यह प्रोडक्ट

1/9/2020 4:56:10 PM

गैजेट डैस्क: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) के आखिरी दिन भी नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स का बोलबाला बरकरार रहा। इवेंट के दौरान इजराइल की वाटरजैन कम्पनी ने एक ऐसा Solar GENNY नाम का प्रोडक्ट इवेंट में दिखाया है जो हवा से पानी तैयार कर देता है। इसके पिछली ओर एक फिल्टर लगा है जो हवा को साफ करता है साथ ही साथ हवा की नमी से मिलने वाले पानी को अलग से स्टोर कर लेता है। यह एक दिन में 13 लीटर पानी इकट्ठा करता है जिसे पीया जा सकता है। सोलर एनर्जी पर काम करने वाले इस प्रोडक्ट को खास तौर पर कम-विकसित क्षेत्र या संकट के दौरान किसी क्षेत्र में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है।

कीमत

इसका उपयोग करने के लिए पहले 23 सोलर पैनल्स को घर की छत पर लगाने की जरूरत होगी। इसकी कीमत 8000 अमरीकी डॉलर (लगभग 5 लाख 71 हजार 600 रुपए) रखी गई है। फिलहाल यह एक महंगा प्रोडक्ट है लेकिन जरूरत पड़ने पर यह काफी काम का भी साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static