जल्द स्नैपचैट में होगा यह खास बदलाव
11/13/2017 2:37:40 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग एप्प स्नैपचैट जल्द ही अपनी एप्प को नए डिजाइन के साथ पेश करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव स्नैपचैट एप्प को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए किया जा रहा है। कंपनी इस एप्प को पहले से अासान व बेहतर बनाने की तैयारी में जुटी हुई है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स स्नैपचैट का अासानी से उपयोग कर सकें।
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पाइगेल ने कहा है कि पिछले कुछ बर्षो से यूजर्स को स्नैपचैट का उपयोग करने व इसे समझने में काफी समस्या हो रही थी। इसी बात पर ध्यान देते हुए हम अपनी एप्प को पूरी तरह से रि-डिजाइन कर रहे है।