Snapchat में शामिल हुआ Group Video Chat फीचर

4/4/2018 11:29:05 AM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग एप्प स्नैपचैट ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर Group Video Chat के नाम से पेश किया है। इस नए फीचर में लगभग 16 लोग एक साथ एक ही समय में एक कॉल पर जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर हम वॉयस कॉल की बात करें तो इसमें लगभग एक समय 32 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं।

 

इसके अलावा इस फीचर के साथ स्नेपचैट ने add mentions की भी घोषणा की है। इस फीचर के माध्यम से आप @ की मदद से किसी आप किसी यूजर को भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा उस यूजर्स को जिसे आपने किसी पोस्ट में शामिल किया है, उसे नोटिफिकेशन भी मिलेगा। बता दें कि Video Chat के दौरान यूजर्स फेस फिल्टर्स को भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 

अगर हम स्नेपचैट के डेली यूजर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसके औसत डेली यूजर्स की संख्या 187 मिलियन है। इसके अलावा एक यूजर इस एप्प पर एक दिन में लगभग 25 बार आवागमन करता है। यह आंकड़े कंपनी की ओर से उजागर किए गए हैं।

Punjab Kesari