भारत में लांच हुअा Smartron का नया 2-in-1 लैप्टाप

5/4/2018 7:15:47 PM

जालंधर- इलैक्टरिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी Smartron ने अपने नए tbook flex नोटबुक को भारत में पेश कर दिया है। यह 2-इन-1 नोटबुक एक डिटेचेबल कीबोर्ड के साथ आता है जिसें आप इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। टीबुक फ्लैक्स एल्युमिनियम और मैग्निशियम बॉडी के साथ आता है। टीबुक में फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टायलस सपोर्ट है। यह बैकलिट कीबोर्ड व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को ऑरेंज ग्रे और ब्लैक ग्रे रंग में पेश किया है। वहीं टीबुक फ्लैक्स का कोर एम3 वेरिएंट 42,990 रुपए में मिलेगा और कोर आई5 वर्ज़न को 52,990 रुपए में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 मई को रात 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

 

 

स्पेसिफिकेशन्स

tbook flex के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 12.2 इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीएस (2560x1600 पिक्सल) आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले (स्टायलस सपोर्ट) है। यह फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट ओलियोफोबिक लेयर के साथ कोटेड है। इसमें 7th जेनरेशन इंटैल कोर एम3-7वाई30 प्रोसेसर है। दूसरे वेरिएंट में 7th जेनरेशन इंटैल कोर आई5-7वाई54 प्रोसेसर है। वहीं इसकी रैम 4 जीबी, एसएसडी स्टोरेज 128 जीबी, ग्राफिक कार्ड इंटैल एचडी ग्राफिक्स 615, रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल, बैटरी 40 Whr की लिथियम-इयॉन पॉलीमर और वज़न 950 ग्राम है।

 

 

इसके अलावा इसमें दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और मैगनेटिक पोगो पिन दिए गए हैं। विंडोज 10 पर चलने वाले स्मार्ट्रोन टीबुक फ्लैक्स में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 4.0 भी दिए गए हैं।

Punjab Kesari