स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों में आ गई है कमी, अब कंपनियों को सिर्फ फेस्टिव सीजन से उम्मीद

7/27/2020 10:38:13 AM

गैजेट डैस्क: इन दिनों मोबाइल फोन मार्केट सुस्त पड़ गई है। नया फोन खरीदने वाले लोगों में कमी देखने को मिल रही है। जहां स्मार्टफोन कंपनियां बीते दिनों कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रही हैं, वहीं इसी दौरान फोन्स की डिमांडड कम हो गई है। माना जा रहा है कि अगले 2-3 महीने स्मार्टफोन्स मार्केट ऐसी ही रहेगी और फेस्टिव सीजन में ही अब कंपनियों को मांग बढ़ने की उम्मीद रह गई है।

कंपनियों का कहना है कि कई नए और पावरफुल डिवाइसिस लगातार लॉन्च किए जा रहे हैं लेकिन बायर्स कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पहले की तरह ऐक्टिव नहीं हैं जिसका असर नए प्रोडक्ट्स की सेल पर पड़ गया है।

कम बिक रहे चाइनीज़ कंपनियों के फोन

भारत में अब चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रैंड्स को नुकसान हो रहा है। इनकी मार्केट में हिस्सेदारी अप्रैल-जून तिमाही में गिरकर 72 प्रतिशत हो गई जोकि जनवरी-मार्च में 81 प्रतिशत थी। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शाओमी, ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे ब्रैंड्स की घटती सप्लाई और यूजर्स के ऐंटी-चाइना सेंटिमेंट्स के कारण ही इनकी बिक्री प्रभावित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static