स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ें ये पूरी खबर

3/15/2020 1:40:32 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के कारण स्मार्टफोन इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर रही है और अब तो इस इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकार ने मोबाइल फोन पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला लिया है। ऐसे में आने वाले समय में ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

  • आपको बता दें कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मार्केट है। चीन से दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस के कारण स्मार्टफोन की सप्लाई काफी प्रभावित हो गई है। ऐसे में शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने पीएम मोदी से इस जीएसटी बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हैं। जो लोग महंगा फोन नहीं खरीद सकते कम-से-कम उनके लिए हमारा सुझाव है कि 15,000 रुपये से कम के सभी फोन्स पर जीएसटी को फिर से 12% तक किया जाना चाहिए।

 

Hitesh