रात में स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना पड़ा भारी, सुबह हो गई मौत

7/4/2018 4:39:59 PM

जालंधर : स्मार्टफोन चार्जर में ब्लास्ट होने से 2 लोगों की मौत हो गई है। स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लम्बे समय तक लगाने से चेन्नई में 90 साल के एक बुजुर्ग और उनकी 60 साल की बेटी की मृत्यु हुई है। यह घटना चेन्नई के ताम्बरम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। गैजेट्स नाओ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पीड़ित फल विक्रेता थे। हबीब मोहम्द और उनकी बेटी महरूमिशा ने स्थानीय मार्केट से एक पुराना स्मार्टफोन खरीदा था। दोनों वॉल सॉकिट में फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोने चले गए थे। 

विस्फोट के बाद जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों को इसके बारे में पता चला तो दोनों पीड़ितों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां 90 वर्षिय हबीब की सुबह मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी ने मुत्यू से पहले पुलिस को इस घटना के बारे में इतिला किया। ताम्बरम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल जारी है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों को चेतावनी देने के लिए एक अलग से बयान जारी करते हुए स्मार्टफोन को ओवरचार्ज करने से जुड़े खतरों के बारे में चेताया है। 
 

Punjab Kesari