स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच को एक साथ चार्ज कर सकता है ''Duo''

8/12/2018 5:38:32 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने न्यूयॉर्क में इंवेट के दौरान वायरलैस चार्जर 'डुओ' को लांच किया है। इस चार्जर की खासियत है कि इससे गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी वॉच को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ चार्जर को ठंडा रखने के लिए एक अंदर फैन भी दिया गया है जो इसे काफी खास बना रहा है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता 

सैमसंग डुओ को ब्लैक और वाइट कलर में लांच किया गया है। इसे क्यूआई (QI) चार्जिंग टेक्नोलाजी से बनाया गया है। कीमत की बात करें तो इसे 119.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपए) में खरीदा जा सकता है। इसमें दो वायरलैस चार्जिंग पैड दिए गए हैं। वहीं कंपनी ने अभी इसे केवल अमरीका में लांच किया है। उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में इसे बाकी देशों में भी लांच किया जा सकता है।

PunjabKesari

Wireless Charger Duo

कंपनी ने दावा किया है कि चार्जर की मदद से एक बार में दो स्मार्टफोन या एक स्मार्टफोन और एक स्मार्ट वॉच को चार्ज किया जा सकता है। इसमें 7.5W फास्ट चार्ज वायरलैस चार्जिंग आउटपुट दिया गया है। जिससे कम समय में डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static