सामने आई OnePlus 8 की पहली प्रेस इमेज, फोन में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

3/28/2020 5:18:10 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस जल्द अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज़ के तहत कम्पनी वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो को लॉन्च करेगी। इनमें से वनप्लस 8 की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर को @OnLeaks की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन को सभी डायरेक्शंस से देखा जा सकता है और यह ग्रीन कलर में दिख रहा है।

मिलेगा वर्टिकल कैमरा सेटअप

तस्वीरों से पता चलता है कि वनप्लस 8 के रियर में वर्टिकल कैमरा सेटअप बीच में दिया गया होगा। इस स्मार्टफोन में कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस का नया लोगो दिया जाएगा। वहीं फोन में पंच-होल वाली फुल स्क्रीन डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन बैजल्स और हाई स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगी। 

अब तक लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.65 इंच की AMOLED
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
बैटरी 4,500mAh
खास फीचर 10V 5A अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

Hitesh