भारत में लाई जा सकती हैं इलैक्ट्रिक कारें, लेकिन 12 लाख रुपए होगी कीमत

4/28/2019 3:48:14 PM

- मारुति के चेयरमैन ने पूछा क्या आप इन्हें खरीदेंगे

ऑटो डैस्क : पूरी दुनिया में बढ़ रहे इलैक्ट्रिक कारों के क्रेज को देखते हुए मारुति सुजुकी ने गंभीर बयान देते हुए जानकारी साझी की है। कम्पनी ने कहा है कि पेट्रोल से चलने वाली कार को अगर 5 लाख रुपए में कम्पनी उपलब्ध करवा रही है तो ऐसे में नई तकनीक वाली इलैक्ट्रिक कार की कीमत 12 लाख रुपए के आस पास रहेगी। 

  • TOI की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी के चेयरमैन R C भार्गवा ने कहा है कि इलैक्ट्रिक छोटी कारों की कीमत ग्राहकों की पहुंच से परे हो सकती है। जिस कार के पेट्रोल वर्जन को आप 5 लाख रुपए में खरीद रहे हैं अगर इसे इलैक्ट्रिक कर दिया जाए तो इसकी भी कीमत 9 लाख रुपए बनेगी। क्या आप इन्हें खरीदेंगे?

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की पड़ेगी जरूरत

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा मात्रा में इलैक्ट्रिक कारों को बनाना हो तो इसके लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी जिसे कि सैट करना काफी मुश्किल है। बहुत से लोग घर की बजाए बाहर ही कारों को पार्क करते हैं ऐसे में अगर वहां चार्जिंग स्टेशन हो तो वे कारों को साथ-ही-साथ चार्ज भी कर सकते हैं। 

Hitesh