Skoda की नई Superb Sportline भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

10/17/2018 10:03:55 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में सुपर्ब स्पोर्टलाइन कार को लांच किया है। स्कोडा ने इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन्स में पेश किया है। वहीं कंपनी ने कार में कई बदलाव किए हैं, इसमें ब्लैक्ड आउट ग्रिल, विंग मिरर हाउसिंग्स, रियर बंपर इंसर्ट और बूटलिड स्पॉयलर, 17 इंच एलॉय व्हील्स के साथ ड्यूल टोन ब्लैक-क्रोम फिनिश्ड और रॉकर पैनल पर स्पोर्टलाइन बैजिंग दी गई है।


कीमत 

कंपनी ने पेट्रोल पावर्ड वर्जन वाले नए वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, डीजल पावर्ड मॉडल की कीमत 31.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स

कार में 1.8 लीटर 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 180bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा कार में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर TDI टर्बोचार्ज्ड मोटर दिया गया है जो 175bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्विन क्लच DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।


नया डिजाइन 

कंपनी ने कार में सिल गार्ड्स, एक 3 स्पोक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और एल्यूमीनियम पेडल्स दिए गए हैं, जिसके चलते स्पोर्टलाइन ट्रिम रेगुलर सुपर्ब से काफी अलग लगती है।

सेफ्टी फीचर्स

इसमें अडेप्टिव हैडलैंप्स और ABS को पार्कट्रॉनिक ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम, हिल होल्ड, ESP और एयरबैग्स दिए गए हैं।

Jeevan