स्कोडा सुपर्ब का कॉर्पोरेट एडिशन मॉडल लॉन्च, जानें कीमत
8/23/2018 10:58:59 AM
नई दिल्लीः स्कोडा सुपर्ब के कॉर्पोरेट एडिशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 23.49 लाख रुपए है। सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन उन स्कोडा कस्टमरों के लिए एक्सक्लूसिव है जो अनी कार को अपग्रेड करना चाहते हैं। Skoda Superb Corporate Edition में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं है। अभी स्कोडा सुपर्ब के तीन पेट्रोल और दो डीजल ट्रिम्स आते हैं। इसका पेट्रोल वेरियंट आॅटोमैटिक और मैन्युअल, दोनों गियरबॉक्सेज के साथ अवेलेबल है। जबकि डीजल वर्जन में केवल आॅटोमैटिक गियरबॉक्स ही आता है।
स्कोडा सुपर्ब के पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 177 बीएचपी का पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं इसके डीजल वेरियंट में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है। यह इंजन 175 बीएचपी का पावर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन को 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
Skoda Superb में बाई जेनॉन हेडलाइटें, अडैप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम, 17 इंच अलॉय वील्ज, रियरव्यू कैमरा, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12 तरीके से अजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं। Skoda Superb में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल आदि सेफ्टी फभ्चर भी हैं। अभी यह नया कॉर्पोरेट एडिशन पहले से मौजूद कस्टमरों के लिए ही है। अगर इसका रेस्पॉन्स अच्छा मिलता है तो कंपनी इस नए मॉडल को सभी के लिए लाएगी।