Skoda 18 मार्च को पेश करेगी अपनी अपकमिंग KUSHAQ SUV

2/21/2021 11:01:13 AM

ऑटो डैस्क: स्कोडा ने लम्बे समय से चर्चा का विष्य रही कुशाक (KUSHAQ) SUV को जल्द पेश करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि इस कार का 18 मार्च को वर्ल्ड डेब्यू किया जाएगा। यह कार फॉक्सवैगन समूह के MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी। इसे 2021 के मध्य से पहले भारत में भी लाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस कार को कुशाक संस्कृत नाम दिया गया है। प्राचीन भारतीय भाषा में 'KUSHAQ' शब्द एक 'राजा' या 'सम्राट' को दर्शाता था।

PunjabKesari

कार में मिलेंगे कई मॉड्रन फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में शानदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक ग्लास रूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी टचस्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। इसे दो इंजन के विकल्पों को साथ कंपनी ला सकती है। इनमें से एक 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, वहीं दूसरा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static