श्कोडा कुशाक को मिला ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, एक साल में बिकी 28 हजार से ज्यादा यूनिट्स
7/24/2022 5:08:37 PM
ऑटो डेस्क. श्कोडा कुशाक भारतीय बाजार मे जून 2021 को लॉन्च की गई थी। कुशाक को लॉन्च हुए एक साल पूरा हो चुका है। कार बाजार में 10.50 कीमत एक्स शोरूम पर उपलब्ध है। कार को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। श्कोडा कुशाक की एक साल के अंदर 28,000 से ज्याद यूनिट्स बिक चुकी हैं। कंपनी ने हर महीने 2,386 यूनिट्स की बिक्री की है। ज्यादा यूनिट्स बिकने के कारण कुशाक सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। कार की बिक्री से कंपनी को काफी फायदा हुआ है।
श्कोडा कुशाक तीन ट्रिम- एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एसयूवी में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर दो पेट्रोल इंजन है। पहला इंजन 115 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।
डिजाइन और फीचर्स
स्कोडा कुशाक में मस्कुलर डिजाइन दिया गया है। इसमें सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है। कुशाक में भी सभी लाइटें एलईडी में दी गई हैं। टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड टेक, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, इन-कार वाई-फाई और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।