स्कोडा ने लॉन्च किया कुशाक का नया मोंटे कार्लो एडिशन, शानदार फीचर्स और कीमत सहित जानें वेरिएंट्स

5/9/2022 4:49:50 PM

ऑटो डेस्क. स्कोडा ने Kushaq के Monte Carlo एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक काफी समय से कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। कार को कॉस्मेटिक अपडेट्स और कई शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। Skoda Kushaq Monte Carlo एडिशन की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है।

वेरिएंट्स


Skoda Kushaq Monte Carlo एडिशन 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस रेंज की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

वेरिएंट्स का नाम    कीमत (एक्स-शोरूम)
Style 1.0 TSI MT    15.99 लाख रुपये
Style 1.0 TSI AT    17.69 लाख रुपये
Style 1.5 TSI MT    17.89 लाख रुपये
Style 1.5 TSI DSG    19.49 लाख रुपये


फीचर्स


Monte Carlo Edition के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, एएमटी वाइपर और हेडलैम्प, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, सबवूफर के साथ छः स्पीकर, छह एयरबैग और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं।


इंजन


Monte Carlo Edition में 15hp की पावर और 175Nm टॉर्क के साथ 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर TSI इंजन मिलता है, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। इसके आलवा 150hp की पावर और 250Nm टॉर्क के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्प से लैस है।


शानदार रिस्पॉन्स


स्कोडा ने जून 2021 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक लॉन्च की थी। इस कार को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की सफलता का जश्न मनाने के लिए, स्कोडा ने भारतीय बाजार में नया कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च किया है। 

Content Writer

Parminder Kaur