इन शानदार ऑफर्स के साथ कल लांच होगा OnePlus 6 का Silk White लिमिटेड एडिशन

6/4/2018 8:19:09 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले महीने ही अपने OnePlus 6 को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी OnePlus 6 का Silk White लिमिटेड एडिशन कल भारत में लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर पेश किया जाएगा। इसके लिए अमेजन इंडिया पर ‘Notify Me’ रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है। इसके अलावा Silk वाइट लिमिटेड एडिशन पर यूजर्स सिंडिकेट डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो कंज्यूमर 250 रुपए और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही क्लीयरट्रिप की ओर से 25,000 रुपए का भी कूपन मिलेगा ।

 

 

वनप्लस 6 स्मार्टफोन के फीचर्सः

 

बेहतरीन बड़ी डिस्प्लेः

वनप्लस 6 में 6.28 इंच साइज की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसे कम्पनी ने 19:9 फुल ऑप्टिक स्क्रीन बताया है जो स्मार्टफोन पर वीडियो सॉन्ग्स व मूवी देखने में काफी मदद करेगी। 

 

पावरफुल प्रोसैसरः

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है जो 2.8GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसैसर ज्यादा मौमोरी वाली एप्स को आसानी से प्ले करने में मदद करेगा। वहीं गेम्स आदि को खेलने के लिए इसमें अलग से अड्रीनो 630 ग्राफिकल प्रोसैसर भी दिया गया है। 

 

 

लेटैस्ट डिजाइनः

पहली बार इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने ऑल ग्लास डिजाइन से तैयार किया है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है जो स्मार्टफोन को गिरने पर टूटने से बचाएगी। कम्पनी ने इसे पूरी तरह से वाटर रजिस्टैंट बताया है। 

 

 

सेक्योरिटी फीचर्सः

सेक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में लेटैस्ट फेस अनलॉक दिया गया है जो महज 0.4 सैकेंड में चेहरे को स्कैन कर फोन को अनलॉक करने में मदद करेगा। वहीं इसमें लेटैस्ट तकनीक पर आधारित फिंगरप्रिंट सैंसर भी लगा है जो 0.2 सैकेंड में लॉक ओपन करने में मदद करता है। 

 

 

पावरफुल बैटरीः

वनप्लस 6 में 3300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है यानी इसे (5V 4A) चार्जर से आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

 

ऑपरेटिंग सिस्टमः

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ पर आधारित ऑक्सीजन OS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल्ड है। कम्पनी ने दावा किया है कि इसमें कई नए थीम्स व ऑप्शन्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे।

Punjab Kesari