5 जून को लांच होगा OnePlus 6 का Silk White लिमिटेड एडिशन

6/2/2018 3:48:20 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले महीने ही अपने OnePlus 6 को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी OnePlus 6 का  Silk White लिमिटेड एडिशन 5 जून को लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर पेश किया जाएगा। इसके लिए अमेजन इंडिया पर ‘Notify Me’ रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है। इसके अलावा Silk वाइट लिमिटेड एडिशन पर यूजर्स सिंडिकेट डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो कंज्यूमर 250 रुपए और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही क्लीयरट्रिप की ओर से 25,000 रुपए का कूपन मिलेगा ।

OnePlus 6 के फीचर्सः

इसमें 6.28 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 228 पिक्सल्स है।  इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है जो 2.8GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसैसर ज्यादा मौमोरी वाली एप्स को आसानी से प्ले करने में मदद करेगा। वहीं गेम्स आदि को खेलने के लिए इसमें अलग से अड्रीनो 630 ग्राफिकल प्रोसैसर भी दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकता है। 

कैमरा व बैटरी-

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 16 व 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी है और कंपनी की दावा है कि 30 मिनट के अंदर ही इस फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Punjab Kesari