दफ्तरों को कहीं बेहतर बना देगी Li-Fi टैक्नोलॉजी

6/24/2019 10:09:08 AM

- 250 Mbps की मिलेगी फास्ट इंटरनैट स्पीड

गैजेट डैस्क : दफ्तरों में इंटरनैट का उपयोग करने के लिए ज्यादा तर ब्राडबैंड व WiFi नैटवर्क का ही इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक को और फास्ट व सिक्योर बनाने के लिए अब Li-Fi टैक्नोलॉजी की मदद ली गई है। Philips की स्वामित्व वाली कम्पनी Signify ने ऐसे Li-Fi सिस्टम को तैयार किया है जो LED बल्बों के साथ फिट होकर काम करेगा। जिसके बाद इन LED बल्बों के नीचें डिवाइस रखने पर आप हाई स्पीड इंटरनैट का उपयोग कर पाएंगे। 

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि Trulifi नामक इस Li-Fi सिस्टम को ऑन करने के बाद यूजर को एक USB एक्सैस Key डिवाइस को अपने लैपटॉप के साथ लगाना होगा। जिसके बाद LED बल्बों की लाइट से ही वायरलैस डाटा ट्रासमिट हो जाएगा और आप फास्ट इंटरनैट का उपयोग कर पाएंगे। 

इस कारण बनाया गया Trulifi Li-Fi सिस्टम

माना जाता है कि वायरलैस डाटा ट्रासमिंट करने में कई तरह की समस्याए आती है जैसे कि कनैक्टिविटी की समस्या और सिक्योरिटी से जुड़ी चिंताए। ऐसे में Trulifi Li-Fi सिस्टम के जरिए जहां तक LED बल्बों की लाइट पहुंचेगी वहां तक ही हाई स्पीड डाटा भी पहुंचेगा जिससे कोई आपके कनैक्शन को चोरी नहीं कर पाएगा।

ट्रासमिट होगा हाई स्पीड डाटा

Signify कम्पनी ने बताया है कि Trulifi सिस्टम में एक ऑप्टिकल ट्रासरिसीवर का इस्तेमाल किया गया है जो साधारणतय 150 Mbps की वायरलैस स्पीड मुहेया करवाता है वहीं जरूरत पड़ने पर स्पीड को 250 Mbps तक ट्रासमिट करने की क्षमता रखता है।

हाई एन्ड एप्लिकेशन्स के लिए कर सकेंगे उपयोग

रिपोर्ट के मुताबिक अब ऐसी एप्पलिकेशन्स बनाई जा रही हैं जिनका उपयोग करने के लिए तेज इंटरनैट की जरूरत होती है। यहीं कारण हैं इस नई तकनीक को अब डिवैल्प किया गया है। 

Hitesh