शॉट वीडियो मेकिंग एप्प Rizzle हो रही पॉपुलर, 60 लाख से ज्यादा हो गए डाउनलोड्स

7/24/2020 11:02:30 AM

गैजेट डैस्क: टिकटॉक के बैन होने के बाद बहुत सी देसी शॉट वीडियो मेकिंग एप्स सामने आ रही हैं। इनमें से एक एप्प है Rizzle जिसनें अपने यूजर्स के लिए मिलियन स्टार रिजल प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को कैसे पॉपुलर हुआ जा सकता है यह सिखाया जाएगा। भारत और अमेरिका में इस एप्प ने 60 लाख डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि रिजल विचारों, टॉक शो, स्किट्स, व्लॉग्स और अन्य तरह के कॉन्टेट पर आधारित एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प है, जिसे कि जून 2019 में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इस एप्प में रॉल वीडियोज, इमेज इनसर्ट, साउंड इफेक्ट और कोलैब्स आदि बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल स्तर का टॉक शो कॉन्टेंट बनाने में भी यह एप्प मदद करती है।

PunjabKesari

Rizzle team

रिजल कई क्रिएटर्स को व्लॉग्स, टॉक शोज, मिनी सीरीज, कुकिंग शोज आदि बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को स्पॉन्सरशिप आधारित कमाई का मौका भी देगा। मिलियन स्टार रिजल प्रोग्राम के साथ रिजल भारत के लाखों क्रिएटर्स को अगले 6 से 12 महीनों में सुपरस्टार बनने के लिए प्रेरित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static