यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 43 इंच का 4K LED Smart TV, कीमत 21 हजार से भी कम

7/1/2020 6:36:13 PM

गैजेट डैस्क: भारत की टेलिविजन निर्माता कंपनी Shinco ने अपने नए LED स्मार्ट टीवी S43UQLS को लॉन्च कर दिया है। 43 इंच की स्क्रीन साइज वाले इस 4K HDR LED Smart TV की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट shinco.in और ऐमजॉन इंडिया से ही खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में यह टीवी मार्केट में पहले से मौजूद Vu, शाओमी और रियलमी के 43 इंच वाले टीवी को कड़ी टक्कर देगा। आइये जानते हैं इस टीवी में आपको क्या मिलेगा खास...

इन फीचर्स से लैस है यह स्मार्ट टीवी

1. इस टीवी में HDR कैपेबल डिस्प्ले दी गई है जो 3840x2160 पिक्सल्स रेजॉलूशन को सपोर्ट करती है।

2. यह LED स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Uniwall UI पर काम करता है।

3. कई पॉप्युलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स को यह टीवी सपोर्ट करेगा।

4. A55 क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ इसमें आपको 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

5. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिए गए हैं।

6. दमदार साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट के स्पीकर लगे हैं।

Hitesh