भारतीय कंपनी Shinco कम कीमत में आपके लिए लाई तीन नए स्मार्ट टीवी

8/6/2020 5:07:14 PM

गैजेट डैस्क: भारत की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी शिंको (Shinco) कम कीमत में आपके लिए तीन नए स्मार्ट टीवी लेकर आई है। इन्हें कंपनी ने अपने ग्रेटर नोएडा के प्लांट में ही तैयार किया है। शिंको ने SO43AS (43” FHD), SO50QBT (49” 4K) और  SO55QBT ( 55” 4K) टीवी मॉडल पेश किए हैं। इनमें से 43 इंच के फुल HD स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 16,699 रुपये है। वहीं 49 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 24,250 रुपये और 55 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 28,299 रुपये रखी गई है। शिंको के इन तीनों नए टीवी की बिक्री अमेजन प्राइम डे सेल के जरिए होगी।

Shinco SO43AS (43) के फीचर्स

  1. इस टीवी में A+ ग्रेड का पैनल लगा है, इसके अलावा यह टीवी क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है।
  2. एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित इस स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play और Alt Balaji जैसी कई सारी एप्स की सपोर्ट मिलेगी।
  3. A-53 क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  4. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट और वाई-फाई की सपोर्ट दी गई है।
  5. ऑडियो के लिए टीवी में 20वॉट के सपीकर्स लगे हैं।

Shinco SO50QBT (49) 4K के फीचर्स

  1. इस टीवी में भी कंपनी ने A+ ग्रेड का ही पैनल दिया है। इसके अलावा इसमें भी क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी, HDR और 1.07 बिलियन कलर्स की सपोर्ट दी गई है।
  2. टीवी में A-55 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
  3. एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्ट टीवी Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot ,Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play और Alt Balaji जैसी कई सारी एप्स को सपोर्ट करता है।
  4. इस मॉडल में भी 20 वॉट के स्पीकर्स मिलेंगे।

Shinco SO55QBT (55) 4K के फीचर्स

  1. अब बात करते हैं कंपनी के 55 इंच वाले बड़े 4K स्मार्ट टीवी की।
  2. इस टीवी में भी A+ ग्रेड का पैनल दिया गया है और यह 3840*2160 पिक्सल्स रेसोलुशन को सपोर्ट करता है।
  3. इसमें क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी और 1.07 बिलियन कलर की सपोर्ट दी गई है।
  4. इस स्मार्ट टीवी में A-55 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
  5. एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह टीवी Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot ,Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play और Alt Balaji जैसी कई सारी एप्स को सपोर्ट करेगा।
  6. इस मॉडल में भी 20 वॉट के स्पीकर्स ही मिलेंगे।

Choose One

Hitesh