शाओमी रेडमी 5A का लेक ब्लू एडिशन भारत में हुआ लांच
3/15/2018 1:37:29 PM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी 5A स्मार्टफोन का नया लेक ब्लू कलर वेरिएंट लांच कर दिया है। शाओमी रेडमी 5A लेक ब्लू एडिशन की घोषणा शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है।
Redmi 5A will now be available at its original price of ₹5,999 on https://t.co/cwYEXdVQIo & @Flipkart. #DeshKaSmartphone pic.twitter.com/mY1Ay9xo8a
— Redmi India (@RedmiIndia) March 11, 2018
उनके ट्वीट में लिखा है कि “Redmi 5A is now also available in the beautiful Lake Blue colour. Sale today at 12 noon on Mi.com and Flipkart.” रेडमी 5A अब खूबसूरत लेक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ भी होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और Mi.com पर आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो जाएगी।
कीमतः
2GB रैम + 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए
3GB + 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए
फीचर्सः
स्मार्टफोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। यह डिवाइस 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर पर चलता है। स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा है। इसके अलावा, रेडमी 5A में 3000mAh की बैटरी है और यह कंपनी के MIUI 9 के साथ एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।